फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को किया काबू, एक फरार

punjabkesari.in Thursday, Jan 27, 2022 - 06:10 PM (IST)

लुधियाना (गौतम/तरुण): बाल सिंह नगर में गुंडागर्दी व फायरिंग करने वाले आरोपी रमन कुमार उर्फ आशु निवासी बस्ती जोधेवाल को थाना दरेसी की पुलिस ने काबू कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से 1 पिस्तोल, 2 जिंदा कारतूस व 3 खोल बरामद किए है। जबकि फरार आरोपी लाडी की तलाश में पुलिस टीमें खरड़ ओर दिल्ली रवाना हुई है।

उक्त जानकारी ए.ड.सी.पी वन परमिन्द्र सिंह, ए.सी.पी नार्थ महेश सैनी व थाना दरेसी प्रभारी जगदीप सिंह ने दी है। जानकारी देते ए.डी.सी.पी वन परमिन्दर सिंह ने बताया कि बाल सिंह नगर में दहशत फैलाने वाला आरोपी रमन उर्फ आशु को जालंधर बाईपास चौंक के निकट उस वक्त काबू किया है जब वह शहर छोडऩे का प्रयास कर रहा था। आशु 5-6 महीने पहले ही जेल से बाहर आया है जिस पर लुटपाट, छीना झपटी न नशा तस्करी के आरोप में 3 केस दर्ज है। आरोपी आशु ओर लाडी की बाल सिंह नगर के रहने वाले अंगद के साथ रंजिश थी। इसी बात को लेकर बदमाशों ने अंगद पर दबाव बनाने के लिए इलाके में गुंडागर्दी की। फरार आरोपी लाडी की तलाश में पुलिस टीमें छापामारी कर रही है। 2 टीमें खरड़ ओर दिल्ली रवाना की गई है। जल्द ही लाडी को भी काबू कर लिया जाएगा।

7 जनवरी को जेल से बाहर आया है लाडी
थाना प्रभारी सब इंस्पैरक्टर जगदीप सिंह ने बताया कि फरार आरोपी लाडी 7 जनवरी को ही जेल से जमानत पर बाहर आया है। लाडी के कहने पर रमन उर्फ आशु ने इलाके में मारपीट व गुंडागर्दी की वारदात को अंजाम दिया है। आशु ने बाल सिंह नगर में फायरिंग की थी ओर धमकाते हुए एक्टिवा पर फरार हुए थे। आशु ने यू.पी से असला व कारतूस खरीदे है। दहशत कायम करने के लिए आरोपियों ने बाल सिंह नगर के एक मेडीकल मालिक के साथ मारपीट की व एक डाक्टर के क्लीनिक की बुरी तरह तोड़ फोड़ की। लाडी पर 4 अपराधिक केस दर्ज है। पुलिस ने धारा 307 सहित अन्य अपराधिक धाराओं के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी को अदालत समक्ष पेश कर 1 दिन का रिमांड हासिल किया है।

शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News