शूगर मिल का घेराव करने पहुंचे खैहरा को पुलिस ने रोका, मिल के हक में उतरे किसान

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 02:54 PM (IST)

बाबा बकाला साहिब(अठौला, राकेश): यहां ‘आप’ विधायक तथा विरोधी दल के नेता सतपाल सिंह खैहरा राणा शूगर मिल का घेराव करने आए पर जैसे ही वह बाबा बकाला साहिब पहुंचे तो पुलिस उच्चाधिकारियों ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया पर वह टस से मस न हुए। आखिर में उन्हें जी.टी. रोड से जाने की बजाय ङ्क्षलक रोड वडाला-दाऊद धरदेओ के रास्ते जाने की इजाजत दी गई। जब वह गांव धरदेओ पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें फिर आगे जाने से रोक दिया क्योंकि आगे भारी गिनती में इलाके के किसान राणा शूगर मिल के हक में खड़े थे। इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद था। 

 

गांव धरदेओ में खैहरा ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज मैं राणा शूगर मिल वालों के साथ लड़ाई करने नहीं बल्कि लोगों के हक की खातिर आए हैं क्योंकि मिल के गंदे पानी के कारण लोग पीलिया, कैंसर, गुर्दे की बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर मिल का पानी साफ है तो मुझे रोका क्यों जा रहा है। मैंने यहां के गंदे पानी की एक बोतल भरी है, मैं विधानसभा में अमरेन्द्र सिंह व राणा गुरजीत सिंह को एक-एक घूंट यह पानी पीने को दूंगा अगर वह इसे पी गए तो संघर्ष वापस ले लूंगा।  दूसरी तरफ मिल के हक में उतरे किसानों ने सुखपाल खैहरा को काफी कोसा। उन्होंने कहा कि मिल ने इलाके के हजारों किसानों को रोजगार दिया है और हमेशा किसानों का सुख-दुख सांझा किया है

swetha