सोमवार को बिजली रहेगी बंद, देखें कहीं आपका इलाका तो नहीं शामिल
punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 06:41 PM (IST)
नंगल (सैनी) : पीएसपीसीएल द्वारा 22 दिसम्बर सोमवार को 11केवी भनुपली फीडर और 11केवी जैन फीडर की जनरल मैंटीनैंस के कारण बिजली की सप्लाई बंद रहेगी।
इस संबंध में जानकारी देते पीएसपीसीएल के सहायक कार्यकारी इंजी. संचालन उपमंडल नंगल ने बताया कि इन फीडरों के अधीन आते एरिया, बरारी, कंचेहड़ा, कथेड़ा, मैदा माजरा, रामपुर साहनी, जोहल, बंदलैहड़ी लोअर, ब्रह्मपुर लोअर, दबखेहड़ा, कलितरां, भनुपली बाजार, नंगली, जिंदवड़ी, खानपुर, दसग्रांई व शिवालिक एवेन्यू, रामपुर साहनी, फोकल प्वायंट इंडस्ट्री एरिया, भट्ठा कालोनी, मैदा माजरा आदि में बिजली सप्लाई सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक बंद रहेगी।

