बरसात ने तोड़ा पिछले 7 सालों का रिकाॅर्ड, अभी भी है बारिश की संभावना

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 04:07 PM (IST)

लुधियाना (नरिंदर): पंजाब में बीते दिन आई भारी बरसात पर पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग ने अहम खुलासा करते हुए कहा कि इस बरसात ने पिछले 7 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और आने वाले दिनों में भी पंजाब के कुछ हिस्सों में हलकी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की अधिकारी डा. प्रभजोत कौर के मुताबिक अगस्त महीने में अब तक 319 एम.एम. बारिश हो चुकी है, जबकि इससे पहले साल 2011 में तेज बरसात हुई थी। 

उन्होंने बताया कि पहाड़ों और मैदानी इलाकों में आई लगातार बारिश के कारण नहरों में पानी का स्तर बढ़ गया है जो आने वाले दिनों तक कम होगा। बारिश की वजह से धान की फसल के नुकसान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि किन-किन इलाकों में धान की फसल को नुकसान हुआ है, यह कहना अभी मुश्किल है। 

Mohit