लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमत, लोगों पर पड़ रही महंगाई की मार

punjabkesari.in Monday, Jun 15, 2020 - 05:29 PM (IST)

लुधियाना (नरिन्दर): देश भर में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। एक तरफ जहां अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतों लगातार टिक रही हैं, वही देश में पेट्रोल -डीज़ल की कीमतों में लगातार विस्तार हो रहा है। 7 जून के बाद हुए लगातार वृद्धि के बाद पंजाब में पेट्रोल की कीमत 76.75 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जब कि डीज़ल की कीमतों में भी लगातार वृद्धि के बाद 68.29 रुपए प्रति लीटर हो गई है। 

जानकारी मुताबिक पेट्रोल की कीमत बीती 7 जून से लेकर अब तक 4.98 रुपए प्रति लीटर, जब कि डीज़ल की कीमत 5.25 एक रुपए प्रति लीटर अधिक हो चुकी है। पेट्रोल और डीज़ल की लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर आम लोगों ने कहा है कि पहले कर्फ़्यू करके उनका व्यापार पूरी तरह ठप्प था और अब थोड़े बहुत काम चलने लगे हैं तो सरकार ने पेट्रोल -डीज़ल की कीमत बढ़ा दी है। आम लोगों ने कहा है कि एक तरफ का अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में पेट्रोल डीज़ल की कीमत कम हो रही है तो दूसरी और हमारे देश में लगातार इसकी कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। लोगों ने सरकार से इनकी कीमत कम करने की मांग की है।  

Edited By

Tania pathak