स्टाफ की मांगों को लेकर प्रिंसिपल ने दी मरण व्रत पर बैठने की चेतावनी

punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 05:11 PM (IST)

भवानीगढ़ (विकास): गांव बालद खुर्द के आदर्श स्कूल के स्टाफ ने अपनी मांगों को लेकर स्कूल मैनेजमैंट कंपनी के खिलाफ शुरु किया संघर्ष तेज कर दिया है। जिसके अंतर्गत आज स्कूल के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ ने स्कूल की बिल्डिंग की छत पर चढ़ कर मैनेजमैंट खिलाफ नारेबाजी की। बीते दिन प्रदर्शन कर रहे स्कूल के स्टाफ सदस्यों ने कहा कि स्कूल को चलाने वाली मैनेजमैंट कंपनी ने अध्यापकों को इंक्रीमैंट देने समेत उनके साथ और भी वायदे किए थे जिन्हें पूरा करने की बजाय कंपनी के अधिकारी टाल-मटोल की नीति अपना रहे हैं।

अध्यापकों का कहना है कि यदि मैनेजमैंट कंपनी उनकी मांगों की तरफ तुरंत ध्यान नहीं देती तो वह अपने संघर्ष को और तेज करने के लिए मजबूर होंगे। साथ ही स्टाफ की मांगों को जायज करार देते पिछले 4 दिनों से लगातार भूख हड़ताल पर बैठे स्कूल के प्रिंसिपल ने ऐलान किया कि यदि मैनेजमैंट शुक्रवार तक स्टाफ की मांगों को पूरा नहीं करती तो अपने अगले संघर्ष के अंतर्गत वह भवानीगढ़ शहर के मेन चौक में मरने व्रत पर बैठेंगे। इस मौके रवीना बांसल, सन्दीप कौर, रमन‌ शर्मा, शगनप्रीत कौर, सलीम मुहम्मद, अजीतपाल सिंह, भगवंत सिंह आदि भी उपस्थित थे।

Content Writer

Tania pathak