पंजाब में फंसे दूसरे राज्यों के लोगों को वापिस भेजने की प्रक्रिया शुरू

punjabkesari.in Monday, May 04, 2020 - 05:07 PM (IST)

मोहाली (नियमिया,प्रदीप): पंजाब में फंसे दूसरे राज्यों  के लोगों को वापिस भेजने की मुहिम सोमवार को शुरू हो गई है। कुल 464 लोगों को मोहाली, खरड़ और डेराबस्सी से जम्मू -कश्मीर के लखनपुर के लिए भेजा गया। यह जानकारी क्षेत्रीय यातायात अथारटी (आर. टी. ए.) सुखविन्दर कुमार ने दी। उन कहा कि डिप्टी कमिशनर गिरिश द्यालन के दिशा -निर्देशों अनुसार पंजाब में फंसे लोगों को अपने राज्यों में वापस भेजने के लिए बसें में बैठने से पहले डाक्टरी जांच के पुख़्ता प्रबंध किये गए थे।
उन्होंने बताया कि मोहाली से एसडीएम जगदीप सहगल की निगरानी के अंतर्गत 179 व्यक्तियों को 8 बसों में वापिस भेजा गया, जब कि डेराबस्सी से कुल 93 व्यक्तियों को 3 बस के द्वारा वापिस भेजा गया और खरड़ से कुल 192 लोग 7 बसें के द्वारा भेजा गया। उन्होंने कहा कि प्रवासियों को वापिस भेजने से पहले डाक्टरी जांच की प्रक्रिया को जारी करते, सामाजिक दूरियों के दिशा -निर्देशों की पालना के सम्बन्ध में सभी सावधानियॉ की पालना की गई। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News