इन चार जिलों में अगले सप्ताह से शुरू होगी कोविड केयर सेंटर बनाने की प्रक्रिया

punjabkesari.in Thursday, Apr 23, 2020 - 11:45 AM (IST)

पंजाब: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए संभावित संक्रमित लोगों को रखने के पंजाब के चार जिलों में लेवल-3 के कोविड केयर सेंटर बनाने की प्रक्रिया अगले सप्ताह से आरंभ हो जाएगी। ये कोविड सेंटर अमृतसर जालंधर, लुधियाना और मोहाली में बनाए जाने है सेहत विभाग ने इन्हे बनाने के लिए इंचार्ज भी नियुक्त कर दिए हैं।

इन नए बनाए जा रहे कोविड केयर सेंटरों का अतिरिक्त चार्ज किसी वरिष्ठ मेडिकल ऑफिसर को देने के आदेश हैं। इन कोविड केयर सेंटरों के इंचार्ज क्षेत्रीय ड्रग वेयर हाउस से दवाओं की सप्लाई ले सकेंगे। इन सेंटरों में आवश्यक दवाओं की सूची स्वास्थ्य निदेशक द्वारा तैयार की जा रही है। इन सेंटरों में दवाओं और उपकरणों की उपलब्धता के लिए नेशनल हेल्थ मिशन में कोविड-19 कंट्रोल सेल की डॉ निर्लेप कौर और पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉरपोरेशन के डायरेक्टर प्रोक्योरमेंट डॉ राजेश शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। गौरतलब है कि पंजाब में कोरोना संक्रमित मरिज़्ज़ों का आंकड़ा 250 से पार हो गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News