राहुल गांधी की पेशी पर पंजाब कांग्रेस द्वारा शक्ति प्रदर्शन की तैयारी, दी ये चेतावनी

punjabkesari.in Sunday, Jun 12, 2022 - 11:05 PM (IST)

जालंधर : पंजाब कांग्रेस कल 13 जून को सुबह 10 बजे, ED दफ्तर के समक्ष धरने लगाने जा रही है। बताया जा रहा है कि यह धरना जालंधर के ई.डी. आफिस के सामने लगाया जाएगा, जिसका नेतृत्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडिंग करेंगे। इस धरने को लेकर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से सभी कांग्रेसी नेताओं व वर्करों को धरने में शामिल होने की अपील की गई है। बता दें कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को जारी किए गए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन के मुद्दे पर कांग्रेस सोमवार को धरना लगाने जा रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कल 13 जून को ईडी के सामने पेश होना है। 13 जून को राहुल की पेशी पर कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन की तैयारी की है। कांग्रेस की तैयारी है कि देशभर में 13 जून को केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।  

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी की ओर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 13 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ई.डी. ने इससे पहले राहुल गांधी को 2 जून को पेश होने को कहा था, लेकिन उन्होंने पेश होने के लिए कोई दूसरी तारीख देने का अनुरोध करते हुए कहा था कि वह देश से बाहर हैं। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कोरोना संक्रमित होने के बाद ईडी की ओर से नया समन जारी किया गया है और 23 जून को पेश होने के लिए कहा गया है।

Content Writer

Subhash Kapoor