खुशियां आने से पहले घर में छाया मातम, पंजाबी नौजवान की अमरीका में मौत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2022 - 09:59 AM (IST)

तरनतारन (रमन): अमेरिका के कैलिफोर्निया में तरनतारन के निवासी युवक की दिल का दौरा पडऩे के कारण मौत हुई है। यह खबर जब मृतक के परिजनों तक पहुंची तो घर में मातम का माहौल बन गया। मृतक के पड़ोस में लोग शोक में डूबे दिखाई दिए। गौरतलब है कि फरवरी माह में मृतक की शादी होने वाली थी। इस खुशी को लेकर घर में तैयारियां चल रही थीं। जो धरी की धरी रह गईं। 

जानकारी देते हुए गुरलाल सिंह ने बताया कि उसके ताए का बेटा जतिंदर सिंह गोला (32) पहलवान पुत्र सुखदेव सिंह निवासी माणोचाहल करीब 7 साल पहले पंजाब पुलिस की कांस्टेबल की नौकरी छोड़ कर अमेरिका के कैलिफोर्निया में गया था। बीते रविवार को दिल का दौरा पडऩे के कारण अचानक जतिंदर सिंह की मौत हो गई। जतिंदर सिंह अपने पीछे मां कुलविंदर कौर, बड़े भाई बलविंदर सिंह को छोड़ गया है। फिलहाल मृतक का शव भारत लाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News