पाक में फंसे BSF जवान की रिहाई पर लटकी तलवार, परिवार का हाल बेहाल

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 07:36 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब के फिरोजपुर में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर गलती से पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश करने वाले बीएसएफ जवान पीके साहू की आठ दिन बाद भी रिहाई नहीं हो सकी है। BSF जवान 80 घंटे बीत जाने के बाद भी पाकिस्तान की कैद में है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की कैद में बी.एस.एफ. जवान का परिवार लगातार उसकी रिहाई की राह तक रहा है, लेकिन अभी तक पाकिस्तान द्वारा उसे रिहा नहीं किया गया है। पाकिस्तान फोर्स का कहना है कि जब तक उन्हें ऊपर से कोई आर्डर नहीं आता, तब तक उनकी रिहाई मुश्किल है। जवान की रिहाई के लिए कई बार फ्लैग मीटिंग कॉल की गई है, मगर पाकिस्तानी रेंजर्स की तरफ से कोई ठोस रिस्पांस नहीं मिला।  

यह घटना पिछले सप्ताह हुई थी। बीएसएफ जवान पीके साहू 182वीं बटालियन, बॉर्डर के गेट संख्या 208/1 पर तैनात थे। तेज गर्मी के मौसम में जवान ने जब पेड़ की छांव में खड़े होने का प्रयास किया तो पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसे हिरासत में ले लिया। उनकी सर्विस राइफल भी जब्त कर ली गई। उसके बाद वह लगातार पाकिस्तान की कैद में है और उसका परिवार लगातार उसकी रिहाई की राह तक रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News