जम्मू-कश्मीर के पीड़ित परिवारों के लिए भिजवाई 480 वें ट्रक की राहत सामग्री

punjabkesari.in Monday, Oct 01, 2018 - 08:38 AM (IST)

जालंधर(जोगिन्द्र संधू): पाकिस्तान द्वारा बार-बार की जाने वाली गोलीबारी के कारण अपने घर-बार छोड़ने को मजबूर होकर कैंपों में शरणार्थियों जैसा जीवन व्यतीत कर रहे जम्मू-कश्मीर के नागरिकों की हालत लगातार दयनीय तथा पीड़ादायी बनी हुई है। 

यह बहुत कड़वा सच है कि बड़े-बड़े दावे करने वाली सरकारों ने अब तक न तो पाकिस्तान की ज्यादतियों पर नकेल कसने का कोई ठोस तरीका ढूंढा तथा न ही शरणार्थियों व आतंकवाद पीड़ितों के पुनर्वास के लिए कोई असरदार नीति अपनाई है। ऐसी स्थिति में जम्मू-कश्मीर के पीड़ित परिवारों के जख्मों पर मरहम लगाने का बीड़ा पंजाब केसरी पत्र समूह ने उठाया तथा एक विशेष राहत अभियान चलाया। श्री विजय कुमार चोपड़ा के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान के तहत गत दिवस 480वें ट्रक की सामग्री गोलीबारी से प्रभावित लोगों के लिए भिजवाई गई।

इस बार की राहत सामग्री नोबल फाऊंडेशन लुधियाना के चेयरमैन श्री राजेन्द्र शर्मा के प्रयत्नों से भिजवाई गई थी। सामग्री भिजवाने के इस पवित्र कार्य में फाऊंडेशन के बोर्ड ऑफ डायरैक्टर्ज द्वारा बहुमूल्य योगदान डाला गया। इनमें श्रीमती रश्मिी शर्मा, केशव राम विज, अरुण थापर, राजेश ढांडा, मदन गोयल, रजनीश आहूजा, नवीन भाटिया, राकेश गंभीर, सुभाष सचदेवा तथा विजय महतानी शामिल थे।

राहत सामग्री के इस ट्रक को शहीद परिवार फंड के 115वें वितरण समारोह के अवसर पर जालन्धर से रवाना किया गया था। इस मौके पद्मश्री विजय कुमार चोपड़ा जी तथा उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल जी के साथ पंजाब के उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा, पंजाब के डी.जी.पी. सुरेश अरोड़ा, पूर्व भाजपा मंत्री मास्टर मोहन लाल, एस.जी.एल. चैरीटेबल ट्रस्ट जालन्धर के चेयरमैन बाबा कश्मीरा सिंह, पंजाब के लोकल बाडीज मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू सी.पी.एम. के मंगत राम पासला, पंजाब के शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी तथा अन्य शख्सियतें भी मौजूद थीं।

इस ट्रक की सामग्री में 250 परिवारों के लिए प्रति परिवार 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, एक कम्बल, 2 किलो चीनी, 1 किलो दाल, 1 किलो साबुन, 1 बोतल सरसों का तेल, 1 किलो नमक, एक पैकेट माचिस, 1 डिब्बी मोमबतियां तथा एक-एक पैकेट हल्दी, चायपत्ती तथा गर्म मसाला (प्रति पैकेट 250 ग्राम) शामिल थे। जरूरतमंद परिवारों में इस सामग्री के वितरण के लिए लायन जे.बी. सिंह चौधरी अम्बैसेडर ऑफ गुडविल के नेतृत्व में जाने वाली टीम में श्री राजेन्द्र शर्मा, सुभाष सचदेवा, इकबाल सिंह अरनेजा, योगाचार्य श्री वरिन्द्र शर्मा तथा राहुल शर्मा शामिल थे।

swetha