Jalandhar : यूट्यूबर रोजर संधू के घर में ग्रेनेड अटैक मामले में आरोपी का फिर बढ़ा रिमांड
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 06:09 PM (IST)

जालंधर (सोनू) : जालंधर में यूट्यूबर रोजर संधू के घर में ग्रेनेड अटैक मामले में गिरफ्तार फौजी सुखचरण सिंह का तीन दिन का रिमांड और बढ़ा दिया गया है।
बता दें कि गांव रायपुर में यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड फेंकने के मामले में जम्मू-कश्मीर में सेना में तैनात सुखचरण सिंह को गिरफ्तार कर 5 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। 5 दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद आज दोबारा सुखचरण सिंह को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने फिर से 3 दिन का पुलिस रिमांड दे दिया है। बता दें कि सेना के जवान सुखचरण सिंह ने ही 19 वर्ष हार्दिक को ऑनलाइन ग्रेनेड फेंकने की ट्रेनिंग दी थी। सोशल मीडिया के जरिए यह सेना का जवान आरोपियों को ट्रेनिंग दे रहा था।