लुटेरों ने नंबरदार पर किया हमला, घायल होने पर भी एक लुटेरे को दबोचा, दूसरा फरार

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 11:33 PM (IST)

नूरमहल (शर्मा): नंबरदार यूनियन जिला जालंधर के प्रैस सचिव और गांव उप्पल खालसा के नंबरदार तरसेम लाल पर 2 लुटेरों ने किरपाण से जानलेवा हमला कर 7000 रुपए और जरूरी कागजात लूट लिए, लेकिन 70 वर्षीय नंबरदार ने बहादुरी दिखाते हुए एक हमलावर को पकड़ लिया और कुछ साथियों की मदद से लुटेरे सोनू पुत्र जगदीश निवासी गांव कोट बादल खां को उसकी मोटरसाइकिल सहित थाना नूरमहल के एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह के हवाले कर दिया।

पुलिस ने दोनों लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। नंबरदार यूनियन के जिला प्रधान लायन अशोक संधू को जब इस घटना की सूचना मिली तो वे पुलिस स्टेशन पहुंचे और साथी नंबरदार पर हुए हमले को गंभीरता से लेते हुए एस.एच.ओ. से अपील की कि दूसरे हमलावर को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

थाना प्रभारी ने गांववासियों को विश्वास दिलाया कि फरार लुटेरे, जिसकी पहचान अमरजीत सिंह पुत्र मीत सिंह निवासी कोट बादल खां के रूप में हुई है, को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि जब्त की गई मोटरसाइकिल पर लगी नंबर प्लेट भी फर्जी पाई गई है।नंबरदार के इस साहसिक कदम की इलाके में खूब सराहना की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News