लुटेरों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम, एक्टिवा व नकदी छीन हुए फरार

punjabkesari.in Sunday, Jan 30, 2022 - 08:07 PM (IST)

लुधियाना (तरुण) : पैमेंट लेकर फैक्टरी की ओर जा रहे एक्टिवा सवार 2 युवकों को 4 लुटेरों ने यह कह कर रोका कि तूसी कुड़ी छेड़ के भज्जे ओ रुक तेनू दसदें आं। इतना कहते ही लुटेरों ने दातर से हमला कर दिया और पीड़ित की एक्टिवा लेकर फरार हो गए। एक्टिवा की डिग्गी में 5 लाख की पैमेंट थी। वारदात शुक्रवार रात थाना दरेसी के इलाके बिंद्रा कालोनी के निकट की है। सूचना मिलने के बाद थाना दरेसी की पुलिस मौके पर पहुंची।

काली सड़क स्थित काव्या इंटरप्राइजिज में सुपरवाइजर का काम करने वाले शिव कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात को वह फैक्टरी के अन्य वर्कर चमन लाल के साथ माली गंज स्थित एक ज्वैलर की दुकान से 5 लाख की पैमेंट लेकर फैक्टरी की ओर जा रहा था। बिंद्रा कालोनी के निकट एक्टिवा ओर मोटरसाइकिल पर सवार 4 लुटेरों ने यह कह कर उन्हें रोका कि तुसी कुड़ी छेड के भज्जे ओ रुक तेनू दसदे आ। अचानक हुई प्रतिक्रिया से वे घबरा कर रुक गए,  जिसके बाद 4 लुटेरों ने उन पर दातर से हमला कर दिया। हाथ और पैर में दातर के वार से वे घायल हो गए ओर लुटेरें उनकी एक्टिवा लेकर फरार हो गए। एक्टिवा की डिग्गी में 5 लाख की नकदी थी।

पीड़ित ने बताया कि 3 लुटेरों ने मुंह ढंक रखे थे जबकि 1 लुटेरे का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा था। लुटेरों ने मात्र 2 मिनट में ही वारदात को अंजाम दिया और धमकाते हुए फरार हो गए, जिसके बाद उसने फैक्टरी मालिक को घटना की जानकारी दी।
थाना दरेसी प्रभारी जगदीप सिंह ने बताया कि जिस प्रकार लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया है, उससे प्रतीत होता है कि लुटेरे जानते थे कि एक्टिवा की डिग्गी में पेमैंट है। वारदात में किसी भेदी का हाथ हो सकता है। पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सी.आई.ए. व थाना दरेसी की पुलिस टीमें लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है। इलाके में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही लुटेरों को काबू कर लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News