बारिश ने सो रहे परिवार पर ढाया कहर, पति-पत्नी की दर्दनाक मौ'त
punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 02:23 PM (IST)

बरनाला/शहना (गर्ग) : लगातार हो रही बारिश के कारण गांव मौड़ा में एक मजदूर परिवार के मकान की छत गिर गई। इस हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई और उनके साथ सो रहा पोता गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, करनैल सिंह (60) पुत्र गुरदयाल सिंह और उनकी पत्नी निंदर कौर (58) अपने 12 वर्षीय पोते महकदीप सिंह पुत्र विंदर सिंह के साथ सो रहे थे।
इसी दौरान रात करीब साढ़े 11.30 बजे गली से सटा कमरा अचानक गिर गया। इसी बीच चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हुए और तेज बारिश में मिट्टी के नीचे दबे पति-पत्नी और पोते को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। मृतकों के शवों को बरनाला के शवगृह कक्ष में रखवा दिया गया है। वहीं, हादसे में गंभीर रूप से घायल पोते मकदीप सिंह को इलाज के लिए बरनाला में भर्ती कराया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here