पत्नी के मर्डर केस में सजा काट चुके बदमाश का कॉलेज में गुंडागर्दी का नाच, हाईकोर्ट पहुंचा मामला

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 05:30 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): पत्नी के मर्डर केस में उम्र कैद की सजा काटकर बाहर आए आम आदमी पार्टी के एक मंत्री के करीबी की तरफ से एक कालेज परिसर में गुंडागर्दी का नंगा नाच दिखाया। उसकी तरफ से पहले गैंगस्टरों के साथ खुद हमला कर घायल किया गया और फिर उल्टा मार खाने वालों पर ही केस दर्ज करवा दिया। जिसके बाद उनको हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटना पड़ा और इंसाफ मिलने में 5 महीने का समय लग गया। अब थाना पीएयू की पुलिस की तरफ से क्रॉस केस तो दर्ज किया गया है लेकिन किसी भी बदमाश की गिरफ्तारी नही की गई है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीमरी इलाके में स्थित एक कालेज पर जून महीने में एक बदमाश ने अपने गैंगस्टरों के साथ मिलकर कब्जे की नीयत से हमला कर दिया। बदमाश पर अपनी पत्नी की हत्या का मामला दर्ज है जिसमें सी.बी.आई. की जांच के बाद उसे उम्र कैद की सजा भी हो चुकी है और कोरोना काल का फायदा उठाकर जमानत लेकर बाहर आ गया। अब अपने दोस्तों की करोड़ो की प्रॅापर्टी पर कब्जा करने की नीयत से उन्हें डरा धमका रहा है। इसी के मकसद से उसने पहले एक आम आदमी पार्टी के मंत्री से अपने रिश्ते बनाए। 

इसके बाद जून महीने में कालेज परिसर में कब्जे की नीयत से दाखिल होकर वहां मौजूद स्टाफ और कालेज के मैंबरों हमला कर दिया। जो अपने साथ शहर के एक नामी गैंगस्टर को भी लेकर आया जिन्होनें वहां मौजूद लोगों पर तेजधार हथियार से हमला करने के साथ-साथ रिवाल्वर के बट्ट भी मारे। फिर बदमाशों पर केस दर्ज होने की बजाए राजनीतिक दवाब के चलते पीड़ितों पर ही केस दर्ज कर दिया। जबकि उनके पास पूरे घटनाक्रम की वीडियो भी थी जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि उन पर हमला किया गया है। फिर उनकी तरफ से उच्चाधिकारियों के पास जाकर सारी बात बताई लेकिन आप नेता के आगे उनकी एक न चली और अंत में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटना पड़ा जिसके बाद पुलिस ने क्रॉस केस तो दर्ज कर लिया लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है और बदमाशों की तरफ से उन्हें धमकाया जा रहा है। पीड़ितों के अनुसार उन्हें यह कहकर धमकाया जा रहा है कि जेल में उसने गैंगस्टरों के साथ दोस्ती की है जो उसके लिए किसी की जान भी ले सकते है। जिसके चलते माननीय हाईकोर्ट की तरफ से उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 2 सरकारी गनमैन भी दिए गए है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila