तख्त श्री हजूर साहिब से श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था अमृतसर पहुंचा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 28, 2020 - 09:21 AM (IST)

अमृतसर (दलजीत): पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की पहल के साथ तख्त श्री हजूर साहिब नादोड़ में फंसे यात्रियों का दूसरा जत्था आज सुबह-सुबह 9 बसों द्वारा अमृतसर पहुंचा। एस.डी.एम. विकास हीरा ने बताया कि इन बसों में 179 यात्री पहुंचे थे, जिनका छेहर्टा डिस्पैंसरी में डाक्टरी मुयाइना किया गया।

डाक्टरी रिपोर्ट में सभी यात्री शारीरिक तौर पर तंदरुस्त पाए गए हैं और जिस कारण सभी यात्रियों को घर भेज दिया गया है, परन्तु अगले 14 दिन अपने आप को एकांतवास में रहने की सलाह दी गई है। हीरा ने बताया कि वापसी का सारा खर्च पंजाब सरकार द्वारा किया जा रहा है। पंजाब से 80 लग्जरी बसें मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के निर्देश पर हजूर साहिब भेजी गई थीं जो वहां से यात्रियों को लेकर आज पंजाब पहुंची हैं।

हरेक यात्री जिस भी जिले का है, उसे वहां भेजा गया है, ताकि उसे घर जाने में कोई समस्या न आए। श्रद्धालुओं ने भी बताया कि 23 तारिख को लॉकडाऊन होने के कारण कोई भी साधन नहीं चल रहा था, सो वह वहां फंस गए। इसके बाद में मुख्यमंत्री पंजाब के प्रयासों के साथ हमारी सुरक्षित अपने घर वापसी हुई है। इस मौके पर सेहत विभाग के डा. विनोद कुंडल, डा. मनजिन्द्र कौर, डा. निशा शाही, अमनदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

Vatika