शिवलिंग की पूजा दौरान उभर कर आया ''ओम'' का निशान, भक्तों में खुशी की लहर

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2020 - 03:04 PM (IST)

लुधियाना (सलूजा): लुधियाना के गुरपाल नगर में खुदाई दौरान निकले पुरातन शिवलिंग वाले प्राचीन शिव मंदिर में उस समय शिव भक्तों में ख़ुशी की लहर देखने को मिली, जब सावन महीने की सोमवार की पूजा दौरान प्राकृतिक तौर पर बना 'ओम' का निशान उभर कर आया, जो शिव भक्तों के लिए श्रद्धा का केंद्र बन गया।

इस बारे जानकारी देते मंदिर के सेवक हरिवन्दर सिंह ने बताया कि शिवरात्रि और सावन महीनो में शिव भक्तों की तरफ से की गई पूजा दौरान यह 'ओम' का निशान उभर कर सामने आता है, जो हर साल भक्तों के लिए एक त्योहार की तरह होता है। उन्होंने बताया कि इस मंदिर में हर शिवरात्रि और सावन महीनो में नाग देवता शिव भक्तों को ज़रूर दर्शन देते हैं।

Edited By

Tania pathak