लुधियाने के इस इलाके में गरमाया माहौल, मौके पर पहुंची पुलिस
punjabkesari.in Monday, Oct 28, 2024 - 11:23 AM (IST)
            
            लुधियाना (गणेश) : लुधियाना के फील्ड गंज इलाके में उस वक्त भारी हंगामा हो गया, जब परिवार के साथ बुलेट मोटरसाइकिल पर जा रहे कुछ लोगों ने एक सरकारी कर्मचारी को टक्कर मार दी। हालात इतने बिगड़ गए कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसी बीच किसी ने सरकारी कर्मचारी के पास मौजूद मोबाइल फोन छीन लिया। बाद में अपने साथियों को बुला कर परिवार के साथ मौजूद पुरुष सदस्यों पर मोबाइल फोन छीनने का आरोप लगाया।
बाजार में मौजूद कुछ लोगों ने मामले को शांत कराने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने और आखिरकार सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया और दोनों पक्षों को थाने ले गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

