कलयुगी बेटे का कारनामा, मौसा के साथ मिलकर अपनी ही मां पर कर दिया जानलेवा हमला

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2024 - 12:54 PM (IST)

फरीदकोट : जमीन-जायदाद के लालच में इंसानी रिश्ते किस हद तक तार-तार हो रहे हैं इसका जीता जागता उदाहरण उस वक्त देखने को मिला जब एक बेटे द्वारा अपनी ही मां पर जानलेवा हमला कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय जर्मन कॉलोनी निवासी एक बुजुर्ग महिला को उसके ही बेटे ने जमीन हड़पने के लालच में अपने मौसा के साथ मिलकर सिर पर वार कर घायल कर दिया। इस मामले में स्थानीय थाना सदर में गांव सिरसड़ी निवासी 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। स्थानीय मेडिकल अस्पताल में उपचाराधीन बुजुर्ग महिला हरप्रीत कौर की लड़की गुरशनप्रीत कौर निवासी कम्मेआना रोड, जर्मन कालोनी फरीदकोट ने पुलिस को अपने बयान दर्ज करवाए हैं। बुजुर्ग महिला की बेटी ने बताया कि उसके भाई सुखमीत सिंह को  उसकी मौसी व मौसा गुरमुख सिंह (आरोपी) निवासी सिरसड़ी ने कोई औलाद नहीं होने के चलते गोद लिया हुआ था।

26 मई को उसके भाई सुखमीत सिंह और मौसा गुरमुख सिंह घर पर आए और जमीन पर कब्जा करने की नियत से बुजुर्ग हरप्रीत कौर के सिर पर वार करके घायल कर दिया। महिला को तुरन्त मेडिकल अस्पताल फरीदकोट में भर्ती करवाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। इस मामले में दर्ज मुकद्दमे के उक्त दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News