बेटे ने ही थानेदार पिता को उतारा था मौ''त के घाट, वजह जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 03:52 PM (IST)
बठिंडा (विजय): गत 20 दिसम्बर को मुल्तानिया पुल के नजदीक हुई एक पूर्व थानेदार की हत्या के मामले में उसका अपना बेटा ही कातिल निकला। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करके हत्या में प्रयोग की गई बंदूक भी कब्जे में ले ली है। जानकारी देते हुए डी.एस.पी. हरबंस सिंह ने बताया कि पूर्व थानेदार ओम प्रकाश की हत्या के मामले में अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज करके पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो पता चला कि मृतक ओम प्रकाश की अपनी पत्नी व बेटे हरसिमरनजीत सिंह उर्फ जग्गा के साथ पारिवारिक कलह चल रही थी।
इस कलह के चलते ओम प्रकाश रिटायरमैंट के बाद से अपने घर जैतो में रहने के बजाय बठिंडा में ही एक पंजाब पुलिस की महिला ए.एस.आई. के घर पर रहता था। इस कलह के चलते ही ओम प्रकाश की पत्नी की भी कुछ समय पहले मौत हो चुकी थी व उसका लड़का अपने पिता से नाराज था। हरसिमरनजीत सिंह को लगता था कि उसका पिता अपनी जमापूंजी व जायदाद उक्त महिला पर लुटा रहा है जिस कारण वह अपने पिता से खफा रहता था।
गत दिनों उसे पता चला कि उसके पिता ने बैंक से कुछ लोन भी लिया हुआ है जिससे उसे लगा कि उसकी सारी जायदाद को उसका पिता बर्बाद कर देगा। इसी कारण उसने अपने पिता को मारने की योजना बनाई। गत 20 दिसम्बर को वह अपनी लाइसैंसी बंदूक लेकर अपने मोटरसाइकिल पर बठिंडा पहुंचा व अपने पिता को उस समय गोली मारकर मार दिया जब वह एक दुकान से दूध खरीदने के लिए जा रहा था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पूरी पड़ताल के बाद आरोपी हरसिमरनजीत सिंह को गिरफ्तार करके उससे दोनाली बंदूक भी बरामद कर ली है। पुलिस मामले में अगली कार्रवाई कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here