तेज रफ्तार कार ने महिला को रौंदा, पल भर में उखड़ी सांसे

punjabkesari.in Monday, Oct 03, 2022 - 11:00 PM (IST)

डेराबस्सी (गुरप्रीत): डेराबस्सी कोहीनूर ढाबे के निकट एक तेज रफ्तार से आ रही एक कार की टक्कर लगने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मृतका की पहचान रमावती (65) पत्नी सफतेह सिंह वासी गांव देवीनगर के रुप में हुई।

पुलिस को दिए ब्यान में मृतक की पोती ने बताया कि वह तथा उसकी दादी गांव देवीनगर से सुबह करीब 11 बजे डेराबस्सी से दवाई लेकर पैदल अपने गांव की ओर आ रहे थे तो अचानक पिछले से एक सफेद रंग की तेज रफतार से आ रही एक कार से उनकी दादी को जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रुप से जख्मी हालत में उनको डेराबस्सी के सिविल अस्तपाल ले जाया गया जहां से डॉक्टरों से उनकी हालत को नाजुक देखते हुए चंडीगढ़ के 32 सेक्टर रेफर कर दिया लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों से उन्हें मृत करार दिया। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News