अवैध शराब बनाकर बेचने वालों के हौंसले बुलंद, जंगलों को भी पहुंचा रहे नुकसान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 25, 2023 - 04:34 PM (IST)

दसूहा : दिवाली के पावन त्योहार के मद्देनजर मुकेरियां के ब्यास दरिया के पास होशियारपुर के दसूहा गांव के तस्कर जोर-शोर से अवैध शराब बेच रहे हैं। अवैध शराब बनाने के लिए तस्कर गुड़, यूरिया, टायर, नशीली गोलियां आदि का उपयोग कर रहे हैं। वहीं, आबकारी विभाग ने पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है और लंबे समय से इस इलाके में अवैध शराब को लेकर कोई सर्च ऑपरेशन भी नहीं चलाया गया है। इससे शराब तस्करों के हौंसले बुलंद हैं और वे बेफिक्र होकर इस इलाके में शराब बेचने का धंधा करते हैं।

परिवहन के लिए तस्करों द्वारा नाव की व्यवस्था की गई है। बता दें कि तस्कर शराब निकालने के लिए बड़ी मात्रा में जंगल की लकड़ी का इस्तेमाल करते हैं, जिससे जंगल नष्ट होने का खतरा रहता है, लेकिन वन विभाग इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। पिछले 12 साल पहले जहरीली शराब पीने से दसूहा के अधीन विभिन्न गांवों के 16 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और अब भी जहरीली शराब पीने से किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है। चिंतित लोगों ने एसएसपी होशियारपुर और सहायक कमिश्नर एक्साइज विभाग से शराब तस्करों पर नकेल कसने और अवैध शराब की तस्करी रोकने की अपील की है ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini