प्रवासी श्रमिको को वापिस भेजने के लिए राज्य सरकार ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर बनाई कमेटियां

punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2020 - 05:15 PM (IST)

पंजाब (जतिंदर चोपड़ा): पंजाब में प्रवासी श्रमिकों को वापिस भेजने के लिए राज्य सरकार की तरफ से कई कदम उठाये जा रहे है। ऐसे में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर प्रवासी श्रमिकों को सकुशल वापिस भेजने के लिए प्रत्येक जिले में कमेटी बनाई है। ये सभी राज्य सरकार से तालमेल कर के प्रवासी श्रमिकों को भेजने में सहायता करेंगी। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा मज़दूरों को वापिस उनके गांव भेजने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू की गयी थी। इसमें लगभग 8 लाख से अधिक श्रमिकों ने आवेदन दिया था। 

ये है जिलों की कमेटियां 
PunjabKesari

PunjabKesari
 

इन जिलों से इतने लोगों ने किया आवेदन 
अमृतसर 59053, बरनाला 4490, बठिंडा 21360, फरीदकोट 2820, फतेहगढ़ साहिब 26792, फाजिल्का 5939, फिरोजपुर 4499, गुरदासपुर 9878, होशियारपुर 20909, जालंधर 113147, कपूरथला 18388, लुधियाना 541349, मनसा 3872, मोगा 6624, पटियाला। 10141, मोहाली 88887, संगरूर 10687, नवांशहर 6146, मुक्तसर 4686, तरनतारन 3770 और कुल 1008018 मजदूरों ने आवेदन किया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News