Hello! तुम इंग्लैंड से आए हो... स्टोर मालिक को आए Whatsapp Call ने उड़ाए होश

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 11:57 AM (IST)

कपूरथला : पंजाब से एक हैरानीजनक मामला सामने आया है। शरारती तत्व माहौल खराब करने लिए आए दिन नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कपूरथला से सामने आया है, जहां एनआरआई भतीजे को मारने की धमकी देकर करोड़ों की फिरौती मांगी गई। मिली जानकारी के मुताबिक कपूरथला में गोइंदवाल साहिब रोड स्थित एक ग्रोसरी स्टोर मालिक को विदेश नंबर से एक फोन आया जिसने एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी।

ग्रोसरी स्टोर मालिक ने बताया कि गत 11 जनवरी को अपने स्टोर पर बैठा था, इसी बीच उसे एक विदेश नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। इस दौरान सामने वाले ने उसे धमकी देते हुए कहा कि, ''तुम इंग्लैंड से आए हो और बहुत ज्यादा पैसे लेकर आए हो। जल्दी से एक करोड़ रुपए का इंतजाम कर लो... नहीं तो तुम्हारा और तुम्हारे NRI भतीजे का बुरा हाल कर देगें। ग्रोसरी स्टोर मालिक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरन्त इस बारे में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसने कुछ साल पहले दुबई से आकर अपना एक स्टोर खोला था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News