कलम छोड़ हड़ताल हुई सफल, एक्साइज विभाग के आगे झुकी सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2022 - 09:56 AM (IST)

चंड़ीगढ़: विजिलेंस ब्यूरो की ओर से जी.एस.टी. चोरी के संबंध में हाल ही में दर्ज की गई दो एफ.आई.आर. से दहशतजदा हुए एक्साइज विभाग के सभी मुलाजिमों की कलम छोड़ हड़ताल सफल हो गई है। मुलाजिमों की कन्फैडरेशन ने ऐलान किया है कि 8 नवम्बर से होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल को फिलहाल 20 दिन के लिए रोक दिया गया है और 25 नवम्बर को इस पर आगे की रणनीति का फैसला लिया जाएगा। 

संगठन नेताओं सीनियर ऑफिसर्स एसोसिएशन के कार्यकारी प्रधान भूपिंदर भाटिया, ई.टी.ओ. एसोसिएशन के प्रधान बलदीप करन सिंह, ई.टी.ओ. एसोसिएशन के उप-प्रधान भावना हांडा, इंस्पैक्टर एसोसिएशन के प्रधान कुलविंदर सिंह राय व मिनिस्टीरियल स्टाफ प्रधान खुश करन जीत सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने सोमवार की शाम 4 बजे वित्त एवं कर मंत्री हरपाल सिंह चीमा की सरकारी रिहायश पर मीटिंग हुई। इस मीटिंग में वित्त कमिश्नर (टैक्सेशन) अजोय शर्मा और टैक्सेशन कमिश्नर कमल किशोर यादव भी मौजूद रहे।

भूपिंदर भाटिया ने बताया कि बैठक के दौरान वित्त कमिश्नर (टैक्सेशन) शर्मा ने बताया कि विभाग में हुई हड़ताल की सूचना मिलने के बाद सोमवार सुबह मुख्य सचिव वी.के. जंजुआ द्वारा बैठक बुलाई गई थी, जिसमें उन दोनों अधिकारियों के साथ-साथ विजिलेंस ब्यूरो के चीफ डायरेक्टर भी मौजूद रहे। इस बैठक में विजिलेंस चीफ डायरेक्टर ने माना कि बठिंडा व मोहाली में दर्ज हुए मामलों में टैक्स विभाग के अधिकारियों को शामिल किया जाना गैर-जरूरी था। 

मुलाजिम नेताओं ने कहा कि इसके साथ ही बैठक में विभाग के विभिन्न मुलाजिमों से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गई और अधिकारियों ने मंत्री के सामने यह आश्वासन दिया गया है कि उक्त दोनों मामलों में और इसी तरह के भविष्य में दर्ज होने वाले किसी भी मामले में एक्साइज विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को विजिलेंस द्वारा बुलाया नहीं जाएगा और न ही परेशान किया जाएगा। 
इसके साथ ही यह भी कहा गया कि यदि इसके बावजूद भी किसी तरह से विजिलेंस द्वारा परेशान किया जाता है तो संबंधित कर्मचारी सीधे तौर पर टैक्सेशन कमिश्नर से मिलकर बात करेगा ताकि समाधान निकाला जा सके।

ध्यान रहे कि पंजाब सरकार के एक्साइज व टैक्सेशन विभाग से संबंधित विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारी यूनियनों ने टैक्सेशन एक्साइज विभाग की हड़ताल के आगे झुकी सरकार, नहीं होगी किसी के खिलाफ विजिलेंस कार्रवाई ब्यूरो द्वारा हाल ही में दर्ज दो एफ.आई.आर. के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए हड़ताल पर जाने का ऐलान किया था और 7 नवम्बर को पूरा दिन हड़ताल रखी गई। कर्मचारी संगठनों का आरोप है कि विजिलेंस द्वारा गैर-कानूनी तौर पर टैक्स क्लैक्शन से संबंधित कामकाज को प्रभावित किया जा रहा है और दहशत का माहौल बना दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila