पुलिस को मिली कामयाबी, नशा सप्लाई करने जा रहा युवक चढ़ा हत्थे

punjabkesari.in Thursday, Jun 09, 2022 - 06:41 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : अफीम की सप्लाई करने के लिए जा रहे एक नशा तस्कर को लुधियाना देहाती की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की स्कूटरी की डिग्गी से 1 किलो 250 ग्राम अफीम बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पुलिस  ने थाना सदर रायकोट में नशा तस्करी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। आरोपी रायकोट का रहने वाला गुरतेज सिंह उर्फ तेजी है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

डी.एस.पी. अनिल भनोट ने बताया कि ए.एस.आई. रणधीर सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहा था तो उसे सूचना मिली कि उक्त आरोपी मालेरकोटला से लोहटबंदी से होते हुए रायकोट अफीम की सप्लाई करने के लिए आ रहा है। जिस पर टीम ने नाकाबंदी कर आरोपी का गिरफ्तार कर लिया। शुरूआती पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह पिछले काफी समय से इस गौरख धंधे में लगा हुआ है। उसके खिलाफ पहले भी थाना जगराओं में अफीम की तस्करी करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। आरोपी से अन्य उसके साथियों को लेकर भी तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News