संदिग्ध महिला ने गच्चा देकर रोगी की अटैंडैंट का उड़ाया बैग

punjabkesari.in Friday, Aug 10, 2018 - 12:05 AM (IST)

पठानकोट (शारदा): सिविल अस्पताल में भी चोरी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आम तौर पर देखने में आया है कि इन घटनाओं में कोई अज्ञात महिला अस्पताल में उपचाराधीन रोगियों के अटैंडैंटों को बहला-फुसलाकर उनका बैग आदि लेकर छूमंतर हो जाती है।

इस संबंध में पड़ोसी राज्य से अपनी गर्भवती महिला की प्रसूति करवाने के लिए सिविल अस्पताल आए व्यक्ति ने बताया कि डिलीवरी के बाद जब उसकी पत्नी वार्ड में आराम फरमा रही थी तो उसकी सास वहां देखभाल हेतु बैठी हुई थी। इसी दौरान संदिग्ध महिला वहां आ गई और उसे बातों में उलझाने लगी। जब 2 घंटे की मशक्कत के बाद भी महिला की बात न बनी तो उसने उसकी सास को नहाने के बहाने शौचालय की ओर भेज दिया कि उसके आने तक वह रोगी व उसके  सामान की देखभाल करेगी। इसके बाद एकांत पाते ही संदिग्ध महिला उसकी सास का वहां रखा बैग उठाकर छूमंतर हो गई। जब उसकी सास वापस लौटी तो उसका बैग गायब था जिसमें 2 मोबाइल व दस्तावेज थे।

मामला सिविल अस्पताल प्रबंधन के ध्यान में आने पर जब सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाली गई तो उसमें साफ नजर आया कि पहले एक संदिग्ध महिला जिसने ऑरैंज कलर का सूट पहना था।

Des raj