महज इतनी-सी बात के लिए टीचर ने दरिंदगी की सारी हदें की पार, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2023 - 01:30 PM (IST)

पठानकोट : एक तरफ जहां राज्य सरकार पंजाब के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए शिक्षकों और बच्चों को विदेशी दौरों पर भेज रही है तांकि छात्र वहां जाकर शिक्षा के महत्व को समझ सकें और बुलंदिया हासिल करें। इसके उलट जिला पठानकोट के बुंगल बधानी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तस्वीरें कुछ अलग नजर आ रही हैं। जिले के इस स्कूल में पंजाबी टीचर ने सिर्फ हंसने पर स्कूल के एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसमें 12वीं के छात्र के कान का पर्दा फट गया, जिसका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है। इस बारे जब संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल से बात करनी चाही तो वह स्कूल में नहीं मिले।

इस संबंध में जब पीड़ित छात्र के पिता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करते हैं और जब वह शाम को घर लौटे तो उन्हें पता चला कि उनके बेटे को स्कूल टीचर ने पीटा है। उन्होंने बताया कि जब वे इलाज के लिए गए तो पता चला कि बेटे के कान का पर्दा फट गया है। छात्र के पिता ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ताकि किसी अन्य छात्र को इस तरह की प्रताड़ना का शिकार न होना पड़े।

डॉक्टर क्या कहते हैं?

वहीं जब इस संबंध में डॉक्टरों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके पास एक बच्चा इलाज के लिए आया था, जिसने बताया कि टीचर ने उसकी पिटाई की थी, जिसके कारण उसे सुनने में दिक्कत हो रही थी। शुरूआती इलाज के बाद मरीज को पठानकोट सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila