लैपटॉप चुरा भाग रहे चोर ने चलती रेलगाड़ी से लगाई छलांग, गंभीर जख्मी

punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2023 - 08:55 PM (IST)

बठिंडा :स्थानीय संतपुरा रोड पर एक युवक ने रेलगाड़ी में सवार एक यात्री का लैपटॉप चोरी करके चलती रेलगाड़ी से छलांग लगा दी। हादसे में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हैल्पलाइन टीम संदीप गोयल दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। घायल युवक को अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में पहुंचाया और उपचार करवाया। जख्मी की शिनाख्त काका निवासी कोटकपूरा के तौर पर हुई। पता चला है कि उक्त युवक ने रेलगाड़ी से किसी का लैप्टाप चोरी कर लिया था। पता चलने पर वह भागा और अचानक वह चलती गाड़ी से कूद गया। पुलिस मामले की अगली पड़ताल कर रही है।

Content Editor

Subhash Kapoor