पंजाब में टिड्डी दल का खतरा बरकरार, अब इस रास्ते से भी हो सकता है दाखिल

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 12:34 PM (IST)

पंजाब: पंजाब में सरहदी इलाकों से टिड्डी दल के हमले का खतरा अभी भी बरकरार है। पाकिस्तान के नजदीक बम्याल सैक्टर की 60 किलोमीटर की सरहद से भी पंजाब में टिड्डी दल के दाखिल होने के खतरे से जिला प्रशासन ने अलर्ट भी जारी किया है। फाजिल्का में बीएसएफ की तैनाती भी इस संबंधित की गयी है। फाजिल्का में पहले ही ये दल चारे की फसल पर हमला कर चुका है। 

सरहदी इलाकों के किसानों को टिड्डीयों के हमले के खिलाफ कीटनाशकों का छिड़काव करना बताया जा रहा है। कृषि और बाग़बानी विभाग के अनुसार अगर टिड्डी दल बम्याल सैक्टर के द्वारा पंजाब आया तो सब से अधिक नुक्सान लीची और आमों की फसलों को होगा। आम और कई फल और सब्जियाँ को भी नष्ट कर सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News