स्कीमों के पानी की शुद्धता को बनाए रखने संबंधी वल्र्ड बैंक प्रोजैक्ट अधिकारियों ने दिए टिप्स

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 01:58 AM (IST)

नवांशहर(त्रिपाठी): मिशन तंदरुस्त पंजाब तहत लोगों को साफ सुथरा तथा शुद्ध पानी की सप्लाई को यकीनी बनाने संबंधी स्थानीय आर.के.आर्य कालेज के कान्फ्रैंस हाल में एक सैमीनार का आयोजन जल सप्लाई तथा सैनीटेशन विभाग की ओर से किया गया। 

कार्यकारी इंजीनियर अमरीक सिंह के नेतृत्व में आयोजित सैमीनार में वल्र्ड बैंक प्रोजैक्ट के अधिकारियों ने जिले के पंप आप्रेटरों को विभिन्न जल सप्लाई स्कीमों से पहुंच रहे पानी की शुद्धता को बनाए रखने संबंधी टिप्स दिए। उन्होंने कहा  कि पानी की सप्लाई कलोरीन करके की जानी चाहिए तथा पानी की किसी भी स्थान पर होने वाली लीकेज को तुरन्त बंद किया जाना चाहिए।

अवसर पर यूनियन ने नेता गुरविन्दर सिंह सोना ने फील्ड कर्मचारियों को आने वाली दिक्कतों संबंधी अधिकारियों को अवगत करवाया। सैमीनार के उपरांत विभाग के अधिकारियों ने कालेज कैंपस में पौधे भी रोपित किए। इस अवसर पर एस.डी.ओ.कर्मजीत सिंह व हरदीप सिंह,जेई सुरिन्दर सिंह,जसविन्दर बहराम,हुसन लाल आदि के अतिरिक्त फील्ज स्टाफ के कर्मचारी तथा पंप आप्रेटर उपस्थित थे। 

Punjab Kesari