दोबारा कायम हुआ लोगों का भरोसा, खुद आगे आकर करवा रहे ''कोरोना टेस्ट''- बलबीर सिद्धू

punjabkesari.in Tuesday, Sep 22, 2020 - 03:33 PM (IST)

पटियाला (इंद्रजीत): पंजाब के सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू अचानक माता कौशल्या अस्पताल का दौरा करने पहुंचे और सेहत सहूलतों का हाल जाना। इस मौके मीडिया के साथ बातचीत करते बलबीर सिद्धू ने कहा कि पहले कुछ लोग कोरोना को लेकर अफवाहे फैला रहे थे, जिस कारण जनता कोरोना संबंधी टेस्ट करवाने से गुरेज कर रही थी परन्तु अब सरकार की तरफ से अफवाहों को फैलाने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करनी शुरू कर दी है, जिस कारण लोगों का भरोसा दोबारा कायम हुआ है और लोग अब खुद टेस्टिंग के लिए रूचि दिखा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस महामारी दौरान सेहत कामगारों ने बहुत बढ़िया काम किया है, जिस कारण पटियाला में कोरोना का ग्राफ नीचे आया है। इस मौके एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जो वीडियो पहले वायरल हुई थी, जिसमें एक मरीज महिला की मौत होने पर उसके सीढ़ियों में पड़े होने का दावा किया गया था, उस मामले की जांच विभाग की तरफ से जा रही है और कहा उस बारे मंत्री ओ. पी. सोनी ही बता सकते हैं। 

Tania pathak