आम आदमी पार्टी की बैठक में प्रशासन का अड़ंगा,जारी किया नोटिस

punjabkesari.in Saturday, May 05, 2018 - 02:34 PM (IST)

चंडीगढ़ः यूटी प्रशासन ने नोटिस जारी कर आधे घंटे के अंदर मनीष सिसोदिया की मीटिंग वाले स्थान को खाली करने के निर्देश दिए हैं क्योंकि कानून के अनुसार कोई राजनीतिक एक्टिविटी कम्युनिटी सैंटर में नहीं की जा सकती। 

 

दरअसल वरिष्ठ ‘आप’ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पंजाब के दौरे पर हैं इस दौरान वे राज्य में पार्टी को मजबूती देने के बारे में नेताओं से चर्चा कर रहे थे। बैठक के बाद कम्युनिटी सैंटर को लंच के लिए बुक किया गया था लेकिन वहां चर्चा चल रही थी जिस कारण यूटी प्रशासन ने नोटिस जारी कर आधे घंटे के अंदर मनीष सिसोदिया की मीटिंग वाले स्थान को खाली करने के निर्देश दिए। चंडीगढ़ प्रशासन ने राजनीतिक बैठक करने पर  आपत्ति जताते हुए बुकिंग करवाने वाले आम आदमी पार्टी के नेता नरेंद्र शेरगिल को नोटिस भेज पुलिस को भी शिकायत की है।

Sonia Goswami