Jalandhar: 20 एकड़ जमीन एक्वायर के बाद मजबूर हुआ पीड़ित परिवार, दी ये चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 10:37 AM (IST)

जालंधर  (चोपड़ा): जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की लगातार बिगड़ती वित्तीय हालत और बढ़ती देनदारियों के बीच अब कानूनी दबाव भी बढ़ने लगा है। कोर्ट द्वारा ट्रस्ट कार्यालय की नीलामी संबंधी आदेशों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी बीच गत दिन एक जमींदार परिवार ने ट्रस्ट कार्यालय में पहुंचकर अपना रोष जाहिर किया और चेतावनी दी कि यदि जल्द उनका मुआवजा नहीं दिया गया तो वे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ पक्का धरना देने को मजबूर होंगे।

इस मामले में करनैल सिंह और लखविंदर सिंह के नेतृत्व में प्रभावित जमींदार परिवार के सदस्य ट्रस्ट कार्यालय पहुंचे। इनका कहना है कि उनके कुल 8 भाइयों के परिवार की लगभग 20 एकड़ जमीन को इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट ने वर्ष 2007 में एक्वायर कर लिया था। इस एक्वायर जमीन पर ट्रस्ट द्वारा ‘महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू’ स्कीम शुरू की गई, लेकिन 18 साल बीत जाने के बाद भी उन्हें उनका बनता मुआवजा नहीं दिया गया है।

करनैल सिंह ने बताया कि तीन पीढ़ियों से वे परिवार अपने हक के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट प्रशासन की बेरुखी से वह बेहद आहत हैं। उन्होंने कहा कि आज सुबह 10 बजे हम परिवार सहित ट्रस्ट कार्यालय पहुंचे, लेकिन न तो चेयरपर्सन और न ही एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हमसे मिलने को तैयार हैं। हम यहां न्याय की उम्मीद लेकर आए थे, लेकिन हमें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।

प्रभावित परिवार के अनुसार इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट में मुआवजे संबंधी उनकी 18 फाइलें पेंडिंग पड़ी हैं, जिनमें कुल मुआवजा राशि करीब 30 करोड़ रुपए बनती है। हमें सालों से सिर्फ आश्वासन मिलते आ रहे हैं। कई बार ट्रस्ट द्वारा मात्र 50 से 60 हजार रुपए देकर हमें शांत किया गया है, लेकिन यह हमारे नुकसान के सामने कुछ भी नहीं है। लखविंदर सिंह ने बताया कि अब तक उन्हें जो भी मामूली मुआवजा दिया गया है, उससे ज्यादा रकम वे अदालती लड़ाई में खर्च कर चुके हैं। हमें कोर्ट में पेश होने, वकीलों की फीस और दस्तावेज़ों की प्रक्रिया में लाखों रुपये खर्च करने पड़े हैं।

प्रभावित परिवार ने बताया कि ट्रस्ट ने पिछले कई वर्षों में न तो पारदर्शी ढंग से मुआवजा वितरण किया। वे लगातार ट्रस्ट अधिकारियों से मिलते आ रहे हैं, लेकिन समस्या हल नहीं हो रही। गौरतलब है कि जलंधर इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट पहले ही वित्तीय संकट से जूझ रहा है और कई विकास योजनाएं अधर में लटकी हुई हैं। ऐसे में मुआवजा न मिलने से पीड़ित परिवारों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। प्रभावित परिवार के सदस्यों ने दो टूक कहा कि अगर जल्द हक नहीं मिला तो हम ट्रस्ट कार्यालय में ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News