2020 में ही नहीं इससे पहले भी थम चुके हैं रेलवे के पहिए

punjabkesari.in Saturday, Apr 11, 2020 - 01:22 PM (IST)

किशनपुरा कलां: कोरोना वायरस के कारण केंद्र सरकार ने 15 अप्रैल तक हर तरह की यात्री गाड़ियां पर रोक लगाई हैं। यह इतिहास में दूसरी बार हुआ है जब रेलगाड़ियों के पहिए थमे हैं। इसी तरह ही कुछ 1974 में हुआ । उस दौरान वेतन में वृद्धि की मांग को लेकर रेलवे कर्मचारियों ने देश व्यापक हड़ताल की थी। तीसरे वेतन कमीशन ने उनके वेतन में विशेष विस्तार नहीं किया था।

इसी दौरान जॉर्ज फर्नांडीज 1973 में आल इंडिया रेलवे फैडरेशन के प्रधान बने थे। उनके नेतृत्व में 8मई 1974 को रेल कर्मचारियों ने मुम्बई में हड़ताल की थी, जो पूरे देश में फैल गई थी। रेलवे कर्मचारियों की मांग थी कि उनसे सिर्फ 8घंटे ही काम लिया जाए। करीब 15 लाख कर्मचारियों ने इस हड़हताल में हिस्सा लिया था। इस हड़ताल ने ही जॉर्ज फर्नांडीज को राष्ट्रीय नेताओं की कतार में लिया खड़ा किया था और वह मजदूर संगठनों के फायर ब्रांड नेता बन गए थे। यह भी कहा जाता है कि इस हड़ताल को बहाना बना कर ही तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में एमरजैंसी का ऐलान कर दिया था। देश के हजारों लोगों को जेलों में डाल दिया गया था। इस हड़ताल को खत्म करवाने के लिए सेना बुलानी पड़ी थी । कर्मचारी अपने परिवारों सहित रेलवे लाइनों पर बैठ गए थे। करीब 3 सप्ताह बाद 27 मई 1974 को हड़ताल वापिस लेने का ऐलान कर दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News