पत्नी को Instagram पर Reel बनाने का चढ़ा खुमार, पति ने रोका तो ....

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 08:45 PM (IST)

बठिंडा  : आजकल हर किसी को इंस्टाग्राम पर रील बनाने का शोक इतना ज्यादा बढ़ गया है कि इसके लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। इतना ही नहीं, कुछ मामलों में तो महिलाएं रील बनाने से रोके जाने पर अपनी जान तक दे रही हैं। ऐसा ही एक मामला बठिंडा में सामने आया है, जहां पर एक पति द्वारा पत्नी को इंस्टा पर रील बनाने के रोके जाने पर आत्महत्या करने की कोशिश की गई है। 

जानकारी अनुसार  स्थानीय अजीत रोड पर इंस्टाग्राम पर रील डालने को लेकर एक दंपति में हुए झगड़े के बाद पत्नी ने फंदा लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। दोनों में रील को लेकर हुए विवाद के बाद पत्नी ने कमरे में जाकर पंखे से फंदा लगा लिया। सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम विक्की कुमार घटनास्थल पर पहुंचे व लोगों के सहयोग से महिला को फंदे से उतारा गया व अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में पहुंचाया। डॉक्टरों द्वारा तुरंत औरत का उपचार शुरू किया गया लेकिन महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News