हरियाणवी गाने पर बीच सड़क पुलिस वाले की पत्नी ने लगाए ठुमके, ट्रैफिक जाम... Reel बनाना पड़ा भारी
punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 07:41 PM (IST)

चंडीगढ़ : शहर में एक महिला की बीच सड़क रील बनाने की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। महिला एक हरिणावी गाने पर नाचते हुए बीच सड़क रील बना रही है। मामला चंडीगढ़ के सेक्टर-20 में गुरुद्वारा चौक के पास का है। वहीं हैरानी की बात ये है कि, महिला चंडीगढ़ में तैनात एक पुलिसकर्मी की पत्नी है, जिसकी पहचान ज्योति के रूप मे हुई है। महिला के रील बनाने के दौरान ट्रैफिक भी जाम हुआ।
इस तरह ट्रैफिक में बाधा डालने के आरोप में महिला के खिलाफ एक पुलिस थाना-34 में हेड कांस्टेबल जसबीर ने शिकायत दर्ज करवाई। बताया जा रहा है कि महिला का रील बनाने वाली अन्य महिला पर भी मामला दर्ज किया गया। इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने दोनों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। लेकिन महिला को पुलिस थाने से ही जमानत भी देने की सूचना मिली है। महिला जेब्रा क्रासिंग पर खड़े होकर नाच कर रील बना रही थी और इस दौरान उसके पीछे लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। गौरतलब है कि महिला ने हरियाणवी गाने पर करीब 40 सेकेंड तक रील बनाई थी और फिर उसके बाद वह बीच सड़क से पीछे हट गई। बता दें कि, ये मामला 20 मार्च का है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here