शिकायत पर छापा मारने पहुंचे अधिकारी, महिला ने अपने कपड़े फाड़ किया हाई वोल्टज ड्रामा

punjabkesari.in Saturday, Jul 17, 2021 - 01:34 PM (IST)

लुधियाना (सलूजा): पावरकॉम की मॉडल टाऊन डवीजन अधीन पड़ते दुगरी इलाके में से बिजली विभाग के पास यह शिकायत गई कि एक घर कुंडी लगा कर बिजली चोरी कर रहे है। मिली शिकायत के आधार पर बिजली विभाग की टीम संबधित उपभोक्ता के घर पर पहुंची। इससे पहले कि विभाग के मुलाजिम बिजली चोरी के लिए लगाई कुंडी को पकड़ते, घर में मौजूद लोग धक्का-मुक्की पर उतर आए। बिजली मुलाजिमों ने उसी समय दुगरी पुलिस स्टेशन में यह शिकायत दीं कि वह शिकायत के आधार पर बिजली कनैक्शन चैक करने गए थे। लेकिन संबधित घर वालों ने चैकिंग नहीं करने दीं और उनके साथ बुरा सलूक करने लगे। 

यह भी पता चला कि जब मामला दुगरी पुलिस के पास पहुंच गया तों संबधित घर की महिला ने बिजली चोरी से बचने के लिए खुद ही अपने कपड़े फाड़ लिए और पुलिस स्टेशन में शिकायत देने पहुंच गई। जिससे मामला गर्मा गया। पावरकॉम के अधिकारी व मुलाजिम पुलिस स्टेशन पहुंच गए। इसी दौरान इलाके के मोहतबर लोग भी समझौता करवाने को लेकर भाग दौड़ करने लगे। लगातार कई घंटे चले इस हाईवोल्टज ड्रामे के बाद बात उस समय समझौते पर पहुंच गई जब खुद ही अपने कपड़े फाडऩे वाली महिला ने पुलिस व दो इलाको के मोहतबर लोगों की हाजरी में अपनी गलती मानते हुए पावरकॉम के अधिकारियों से माफी मांग लीं। दुगरी पुलिस ने संपर्क करने पर बताया कि समझौता हो जाने पर बात खत्म हो गई है।

Content Writer

Tania pathak