मन्नत का बहाना बना युवती से किया Rape,गर्भवती होने पर देने लगा धमकियां

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2019 - 12:50 PM (IST)

कपूरथला(भूषण): विवाह का झांसा देकर युवती को दुष्कर्म का शिकार बनाने तथा जबरदस्ती गर्भपात करवा कर अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर 3.50 लाख रुपए की रकम हड़पने के मामले में थाना ढिलवां कपूरथला की पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

चंडीगढ़ निवासी एक लड़की ने एस.एस.पी. कपूरथला सतिंद्र सिंह को दी शिकायत में बताया था कि वर्ष 2017 को उसका पिता चंडीगढ़ के पी.जी.आई. अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती था। इस दौरान उसकी मुलाकात गुरप्रीत चौहान पुत्र प्रीतम चौहान निवासी कोली थाना सदर पटियाला के साथ हुई। उसे अपने पिता के लिए कुछ दवाइयां चंडीगढ़ से नहीं मिल सकीं। जब उसने इस संबंध में गुरप्र्रीत चौहान से बात की तो उसने उक्त दवाइयां पटियाला से लाकर दे दीं जिसके बाद उसके पिता ठीक हो गए। 

इसी दौरान उसको गुरप्रीत सिंह ने फोन पर बताया कि उसने उसके पिता के ठीक होने को लेकर अमृतसर में मन्नत मांगी थी, जोकि पूरी हो गई है। इसलिए वह उसके साथ माथा टेकने के लिए अमृतसर जाना चाहता है जिस पर वह 7 मई, 2017 को गुरप्रीत के साथ कार में बैठकर जब अमृतसर के लिए रवाना हुई तो उसकी कार में पहले ही उसके 2 दोस्त जरनैल सिंह तथा विक्की निवासी जिला पटियाला बैठे हुए थे। 

 ब्यास नदी आने से पहले गुरप्रीत ने अपनी कार को एक सुनसान स्थान पर रोक दिया तथा उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान उसके दोस्त जरनैल सिंह ने मोबाइल पर उनकी वीडियो बना ली। इसके बाद वह चंडीगढ़ वापस आ गई। गुरप्रीत सिंह ने उसे शादी करवाने का झांसा देना शुरू कर दिया। वह अढ़ाई वर्ष तक उसके संपर्क में रहा तथा इस दौरान उसने उससे धोखे से 3.50 लाख रुपए की रकम हड़प ली। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान वह गर्भवती हो गई तो गुरप्रीत ने उसको दवाइयां खिलाकर गर्भपात करवा दिया।

इसके बाद उसने उसका फोन उठाना बंद कर दिया तथा जान से मारने की धमकियां देनी शुरू कर दीं। उसने एस.एस.पी. कपूरथला को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई। एस.एस.पी. कपूरथला ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एस.एच.ओ. ढिलवां इंस्पैक्टर परमजीत सिंह को जांच के आदेश दिए। जांच के दौरान आरोपी गुरप्रीत चौहान, जरनैल सिंह तथा विक्की के खिलाफ लगे सभी आरोप सही पाए गए। इसके बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। फिलहाल तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

swetha