केंद्र सरकार के इस फैसले से पंजाब की महिलाओं का फूटा गुस्सा, पढ़ें पूरी खबर
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 12:50 PM (IST)

लुधियाना (खुराना): केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रु. की भारी बढ़ोतरी कर गरीब परिवारों के रसोई घरों के बजट को हिला कर रख दिया है जिसका सबसे गहरा असर नौकरी पेशा वर्ग पर पड़ना तय है।
केंद्र सरकार द्वारा लगभग 13 महीनो के बाद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में दर्ज की गई बढ़ोतरी को लेकर महिलाओं का गुस्सा फुट पड़ा है महिलाओं ने केंद्र सरकार के उक्त फैसले का विरोध जताया है । उन्होंने कहा आसमान छूती महंगाई के कारण पहले से ही रोजमर्रा की जरूरत का सामान आटा, सरसों का तेल,चीनी, दालें एवं खाने-पीने की अन्य वस्तुओं की कीमतें आग उगल रही हैं ऊपर से केंद्र सरकार में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी बढ़ोतरी कर रही सही कसर पूरी कर दी है।
महिलाओं ने कहा कि केंद्र सरकार देश से गरीबी खत्म करने का नारा दे रही है जबकि सरकार लगातार महंगाई बढ़ाकर गरीबों को ही खत्म करने की राह पर चल रही है जो कि समझ से परे की बात होती जा रही है कि आखिरकार सरकार करना क्या चाहती है।