मोबाइल देखने से नौजवान की अचानक हुई मौत, खड़े हुए कई सवाल

punjabkesari.in Tuesday, Mar 09, 2021 - 12:09 PM (IST)

मोगा (गोपी राऊके): 27 फरवरी की रात को मोगा के एक नौजवान अमित कुमार की मोबाइल फोन देखते अचानक ही मौत के मामले में प्रतिदिन नए सवाल खड़े हो रहे है। अमित कुमार की मृत्यु की जांच करवाने के लिए उसकी बहन रमनदीप ने जिला पुलिस मुखी मोगा को शिकायत पत्र भेजा है। इस पत्र की कापी पत्रकारों को दिखाते हुए रमनदीप ने मोगा के एक जोड़े पर कई तरह के आरोप लगाए है। पीड़ित रमनदीप का आरोप है कि उसके भाई की मृत्यु के मामले में पहले ही हमें कई तरह की शंका थी, परंतु यह शंका तब और पक्की हो गई जब उसके भाई की मौत के कुछ समय बाद उसके भाई का पर्स व अन्य जरूरी कागजात भी जानबुझ कर ले जाए गए।

जब उन्होंने अमित की अंतिम रस्में पूरी करने के बाद मोबाइल व कागजात की मांग की तो वह हमें मुहैया करवाने से जानबुझ कर टालमटोल किया जा रहा हैं। इसके बाद 4 मार्च को कथित आरोपी हमारे घर आए तथा धमकियां देने लगे, हमारा अमित कुमार के साथ पैसों का लेन-देन था। उन्होंने कहा कि इस मामले की पुलिस को शिकायत पहले भी दी थी। उन्होेंने जिला पुलिस मुखी से मामले की निष्पक्ष जांच की गोहार लगाते हुए मांग की कि अगर इस मामले की जांच की जाए तो मामले का असल सच सामने आ सकता है। इस दौरान ही समाजिक नेता पार्षद भरत गुप्ता व समाज सेवी चेयरमैन रिशू अग्रवाल ने भी पीड़ित परिवार को इंसाफ मुहैया करवाने की मांग की है। समाजिक नेताओं ने कहा कि जिला पुलिस मुखी व पुलिस प्रशासन पर हमें पूरा भरोसा है कि वह मामले की सही जांच करके पीड़ित परिवार को बनता इंसाफ मुहैया करवाएंगे। दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News