चलती ट्रेन से गिरकर नौजवान गंभीर रूप से घायल, रैफर

punjabkesari.in Friday, Jul 13, 2018 - 10:20 PM (IST)

खन्ना(सुनील): स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास एक चलती ट्रेन से गिरने के फलस्वरूप एक नौजवान बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे खन्ना के सिविल अस्पताल में गंभीर हालत में लाया गया। जहां डाक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए पटियाला रैफर कर दिया। आज एक नौजवान जोकि बोलने की स्थिति में नहीं था न जाने कैसे चलती ट्रेन से गिर गया और इस हादसे में उसके सिर पर काफी चोटें आईं। उसे सिविल अस्पताल में लाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ने उसे फस्र्ट एड देते हुए पटियाला के अस्पताल के लिए रैफऱ कर दिया। डाक्टर के अनुसार उसके हैड इंजरी थी, जिसका इलाज खन्ना में संभव नहीं था।

सीटी स्कैन के न होने के चलते मरीजों को करना पड़ रहा है रैफर
हेल्थ विभाग ने कुछ साल पहले खन्ना सिविल अस्पताल में लगभग 2 करोड़ रुपए खर्च करते हुए मरीजों की सुविधा के लिए ट्रामा सेंटर का निर्माण कराया था। लेकिन इस सेंटर में लंबा समय बीत जाने के बाद भी न तो अभी तक सिटी स्कैन की मशीन आई है और न ही न्यूरो सर्जन की नियुक्ति की गई है। जिसके चलते जहां मरीजों को रैफर करना पड़ता है वहीं इस दौरान कई मरीजों की रास्ते में ही मौत हो जाती है। जिसके लिए सेहत विभाग पूरी तरह से जिम्मेदार है।

 

Punjab Kesari