कनाडा में इस पंजाबन को मिली थी रूंह कंपा देने वाली मौत, अब इस मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

punjabkesari.in Thursday, Apr 07, 2022 - 03:08 PM (IST)

न्यूयार्क /टोरांटोः कनाडा में 24 वर्षीय पंजाबी लड़की हरमनदीप कौर के सिर में लोहे की रॉड मार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए आरोपी गोरे को गिरफ़्तार कर लिया है। 

रॉयल कनेडियन माऊंटिड पुलिस के एक बयान अनुसार डेनट ऊगनीबेन -हेबोर्न के ख़िलाफ़ दूसरे दर्जे के कत्ल के आरोप को मंज़ूरी दी गई। हरमनदीप कौर ब्रिटिश कोलंबिया राज्य के शहर केलोना में रहती थी। बता दें कि हरमनदीप कौर पर यह हमला गत 26 फरवरी 2022 को केलोना में यूनिवर्सिटी आफ ब्रिटिश कोलम्बिया (यू.बी.सी.) ओकानागन कैंपस में रात के समय हुआ था। यहां वह सुरक्षा गार्ड की नौकरी करती थी। हरमनदीप साल 2015 में पंजाब से कनाडा आई थी।

Content Writer

Vatika