Punjab :  राजीनामा करवाने गए युवक पर तेजधार हथियारों से हमला, किया लहुलुहान

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 05:40 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर में राजीनामा करवाने  गए युवक पर तेजधार हथियारों से हमला होने की घटना सामने आई  है। बताया जा रहा है कि अमृतसर के गुरु नानकपुरा इलाके में हुए एक झगड़े का राजीनामा करवाने गए युवक पर कुछ युवकों द्वारा  जानलेवा हमला कर दिया गया, जिसमें युवक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। युवक को बड़ी बेरहमी से पीटा गया है और तेजधार हथियारों से चोटें मारी गई, जिसके बाद  युवक को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं  घटना को लेकर  CCTV फुटेज  भी सामने आई है, जिसमें सरेआम देखा जा सकता है कि  कैसे युवक पर तेजधार हथियारों से हमला किया गया।
 
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News