2 दर्जन चोरी के वाहनों सहित 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jun 29, 2018 - 07:54 AM (IST)

मंडी गोबिंदगढ़/फतेहगढ़ साहिब(सुरेश, जज्जी): मंडी गोबिंदगढ़ पुलिस द्वारा समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध शुरू की गई मुहिम को उस समय भारी सफलता हासिल मिली जब पुलिस ने चोर गिरोह के 3 सदस्यों को काबू करके उनके पास से करीब 35 लाख रुपए की चोरी की 4 कारें, 12 मोटरसाइकिल तथा 7 जुपिटर व 1 एक्टिवा स्कूटी बरामद की। जिला पुलिस प्रमुख अलका मीना ने पुलिस लाइन महादियां में काबू किए चोर गिरोह संबंधी बताया कि पुलिस को एक मुखबिर ने इस चोर गिरोह बारे सूचना दी थी जिसके आधार पर थाना मंडी गोबिंदगढ़ में गुरसेवक सिंह उर्फ सेवक पुत्र इंद्रजीत सिंह निवासी बाबा जीवन सिंह बस्ती नजदीक दाना मंडी पट्टी थाना सदर पट्टी जिला तरनतारन, रणजीत सिंह उर्फ ज्ञानी पुत्र मनजीत सिंह निवासी गांव बरवाला थाना सदर पट्टी और राहुल सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी सिंगल बस्ती नजदीक मुर्गी खाना पट्टी शहर जिला तरनतारन के विरुद्ध मुकद्दमा नं. 90 धारा 379 अधीन दर्ज किया गया था जबकि चोर गिरोह के सदस्यों के काबू आने पर अब इस मुकद्दमे में धारा 411 और 473 भी जोड़ी गई है।

उन्होंने बताया कि मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर एस.पी. (जांच) हरपाल सिंह के दिशा-निर्देशों पर डी.एस.पी. अमलोह मनप्रीत सिंह की निगरानी में मुख्य थाना अफसर मंडी गोबिंदगढ़ सुखबीर सिंह ने अपनी टीम समेत 22 जून को टी-प्वाइंट रामनगर भादला कट, मंडी गोबिंदगढ़ में लगाए नाके दौरान तीनों कथित आरोपियों गुरसेवक सिंह उर्फ  सेवक, रणजीत सिंह उर्फ  ज्ञानी व राहुल सिंह को चोरी की 2 वरना कारों समेत काबू कर लिया।

जिला पुलिस प्रमुख ने बताया कि तीनों कथित आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके उनका 3 दिन का रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस हिरासत में कथित आरोपियों ने माना कि उक्त कारों के अलावा कथित आरोपी गुरसेवक सिंह उर्फ  सेवक के पास से 2 कारें, 5 मोटरसाइकिल व 5 स्कूटियां, कथित आरोपी रणजीत सिंह उर्फ ज्ञानी से 4 मोटरसाइकिल व 1 स्कूटी तथा कथित आरोपी राहुल सिंह के पास से 2 मोटरसाइकिल व 1 स्कूटी बरामद की गई हैं। उक्त के अलावा इनके द्वारा चोरी किया गया एक मोटरसाइकिल पुलिस जिला खन्ना में मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत थाना में बंद है जिसको इस मुकद्दमे में शामिल करवाकर जिला पुलिस की तरफ से अपने कब्जे में लिया जाएगा।

श्रीमती मीना ने बताया कि कथित आरोपियों द्वारा यह वाहन पिछले लंबे समय से गोबिंदगढ़, मोहाली, सोहाना, खन्ना, तरनतारन तथा पटियाला से चोरी किए गए थे। कथित आरोपियों में से गुरसेवक सिंह उर्फ  सेवक पिछले 5 सालों से 2 अलग-अलग महिलाओं समेत दो अलग-अलग मकान किराए पर लेकर रह रहा है, जिनके क्रमवार 3 और 2 बच्चे हैं तथा यह एलुमिनियम के दरवाजे व  खिड़कियां लगाने वाली दुकान पर काम करता था और आय कम और खर्चा अधिक होने के कारण इन कथित आरोपियों के साथ मिलकर चोरी करने लग पड़ा था। राहुल सिंह के खिलाफ पहले भी थाना सिटी पट्टी में चोरी का मुकदमा दर्ज है। एस.एस.पी. ने बताया कि कथित आरोपियों से पूछताछ के मुताबिक उनके पास भी चोरी के 2 मोटरसाइकिल हैं, जिनको बरामद करना बाकी है, तथा कथित आरोपियों से और भी अहम खुलासे होने की संभावना है।

Anjna