गुरुद्वारा माथा टेकने गए श्रद्धालु के साथ हो गई बड़ी घटना, CCTV देख उड़े होश
punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 02:09 PM (IST)
दीनानगर (हरजिंदर गौराया) : ऐतिहासिक गुरुद्वारा में माथा टेकने गए श्रद्धालु के साथ बड़ी घटना होने की सूचना है। दीनानगर विधानसभा क्षेत्र के अधीन सीमा क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री टाहली साहिब में माथा टेकने गए एक श्रद्धालु की मोटरसाइकिल बाहर से चोरी हो गया। लेकिन चोरी की यह वारदात गुरुद्वारा साहिब में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मोटरसाइकिल के मालिक कुलबीर सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ शाम को गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने गया था।
पीड़ित व्यक्ति कुलबीर ने बताया कि इसकी सूचना गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधन को दी गई तो उन्होंने गुरुद्वारा साहिब में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो एक युवक मोटरसाइकिल ले जाता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है और पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार चोर की तलाश कर रही है।
उधर, इलाके के कुछ प्रमुख लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि गुरुद्वारा साहिब से लोगों की मोटरसाइकिलें चोरी होने के कई मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन और गुरुद्वारा प्रबंधन से मांग की है कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए ताकि श्रद्धालुओं के साथ ऐसी घटनाएं न हों।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here