चोरियां करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 काबू व 1 फरार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 06:18 PM (IST)

मोगा (आजाद): मोगा पुलिस द्वारा चोरियां करने वाले गिरोहों को काबू करने के लिए चलाई जा रही विशेष मुहिम को उस समय सफलता मिली, जब पुलिस ने धर्मकोट सब डिवीजन के अंतर्गत पड़ते कई गांवों से खेतों में लगी बिजली की मोटरों की तारें चोरी करने वाले गिरोह को बेनकाब करके 4 सदस्यों को काबू किया। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना धर्मकोट के प्रभारी गुरविन्द्र सिंह भुल्लर ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक जे. ऐलनचेलियन के निर्देशों पर डी.एस.पी. धर्मकोट रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में किशनपुरा कलां के चौकी प्रभारी रघविन्द्र प्रशाद पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त करते हुए गांव इंदगढ़ से कोट मुहम्मद की तरफ जा रहे थे, तो उन्होंने गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि इलाके में चोरियां करने वाला गिरोह सरगर्म है और आज वह गांव इंदगढ़ से कोट मुहम्मद खां को जाते रास्ते में रजबाहे के पास मौजूद है। इस पर उन्होंने छापामारी करके जरनैल सिंह उर्फ जेबी, मिंटू, बलवंत सिंह उर्फ बिट्टू, पवन कुमार उर्फ काला सभी निवासी गांव इंदगढ़ को काबू कर लिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान उक्त गिरोह से 1 क्विंटल 35 किलो मोटरों से चोरी की गई बिजली की तारें तथा 5 किलो तांबा के अलावा 4 एल.सी.डी., 2 सिलाई मशीनें जो इन्होंने अलग-अलग स्कूलों से चोरी की थी, बरामद कर ली गई। 

चौकी प्रभारी रघविन्द्र प्रशाद ने बताया कि इस संबंध में धर्मकोट पुलिस द्वारा 3 दिसम्बर 2022 तथा 20 जुलाई 2023 को अज्ञात चोरों के खिलाफ पहले से मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि कथित आरोपियों ने माना कि वह चोरियां नशा पूर्ति के लिए करते थे। पुलिस इसकी जांच कर रही है। इनका एक साथी हरप्रीत सिंह हैप्पी निवासी गांव किशनपुरा पुलिस के काबू नहीं आ पाया। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस द्वारा 20 जुलाई 2023 को दर्ज मामले में कबाड़ का काम करते अवतार सिंह तारी निवासी धर्मकोट को भी नामजद किया गया है। जिसे काबू करने के लिए छापामारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि काबू किए कथित आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। जिनसे पूछताछ की जा रही है। कथित आरोपियों से और भी चोरियों के कई अहम सुराग मिलने की संभावना है। उन्होंने कहा कि कथित आरोपियों ने धर्मकोट सबडिवीजन के गांव इंदगढ़, नसीरेवाला, किशनपुरा कलां, किशनपुरा खुर्द, लोहगढ़, कन्नियां आदि गांवों से बिजली की तारें चोरी की थी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


 

News Editor

Kalash