बेखौफ चोरों ने शहर में मचाया आतंक, फैक्ट्री में बोला धावा... घटना CCTV में कैद

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 04:12 PM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल) : शहर में चोरों ने आतंक मचा रखा है। बेखौफ होकर आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच एक खबर सामने आई है कि, संगरूर रोड पर स्थित ट्रालियां व अन्य कृषि उपकरण बनाने वाली एक फैक्ट्री से एक चोर द्वारा 23 वेल्डिंग सेटों की तारें चोरी करने की घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में पुलिस ने फैक्ट्री मालिक की शिकायत पर उक्त चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

PunjabKesari

कृषि उपकरण बनाने वाली फैक्ट्री सतवंत एग्रो इंजीनियर के मालिक भगवंत सिंह पुत्र महेंद्र सिंह ने बताया कि 24-25 फरवरी की रात को चोर गिरोह का एक सदस्य उनकी फैक्ट्री की दीवार फांदकर अंदर घुस आया और फैक्ट्री में चोरी की वारदात को अंजाम देकर 23 वेल्डिंग सेटों से तारें चोरी कर ले गया। इन तारों की कीमत लगभग एक लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि उक्त चोर द्वारा फैक्ट्री में घुसकर तार चोरी करने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें चोर ने तारों को दीवार से बाहर फेंककर कार में डाला और फरार हो गया। 

उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी और कैमरे की फुटेज दिखाते हुए चोर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। फैक्ट्री मालिक ने बताया कि उक्त चोर गिरोह पिछले काफी समय से भवानीगढ़ में कई फैक्ट्रियों को लगातार निशाना बनाकर यहां चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। यह चोर अब तक विभिन्न फैक्ट्री मालिकों को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा चुका है। इस संबंध में जब एसएचओ गुरनाम सिंह घुम्मण से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस ने फैक्ट्री मालिक भगवंत सिंह की शिकायत के आधार पर जांच करने के बाद चोर गिरोह के सदस्य जतिंदर सिंह रिंकू पुत्र अवतार सिंह निवासी फतेहगढ़ भादसों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस टीमें बनाकर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News